गगल (कागड़ा)। गायिका जानवी चौधरी के पंजाबी गाने “हील लैणी” को डीएसपी कागड़ा मदन धीमान ने रिलीज किया। इस दौरान परमित चौधरी, टिंकू विहान और एंकर संदीप चौधरी भी मौजूद रहे। इससे पहले भी जानवी चौधरी के कई पहाड़ी और हिंदी भजन व गीत रिलीज हो चुके हैं।

इस गाने को म्यूजिक फिरोज खान और चंद्रमोहन ने दिया है। इस गाने का फिल्मांकन धर्मशाला और कांगड़ा की हसीन वादियों में किया गया है। इसका फिल्मांकन नवीन जमवाल और इसे सूर्यवंशी ने लिखा है। वहीं मॉडल अर्चिता पठानिया और रोहित हैं।

Exit mobile version