एएम नाथ। चंबा
भारतीय
मौसम विभाग द्वारा भारी वर्षा के ऑरेंज अलर्ट के दृष्टिगत भटियात उपमंडल के तहत आने वाले शिक्षण संस्थानों में 24 अगस्त को अवकाश रहेगा। छात्रों एवं कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एसडीएम पारस अग्रवाल ने यह फैसला लिया है।

यह आदेश आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 34 के अंतर्गत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए गए हैं। आदेशों के अनुसार 24 अगस्त को भटियात के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों, सभी सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालयों, नर्सिंग संस्थानों, व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थानों, पाॅलीटेक्निकल महाविद्यालयों में अवकाश रहेगा।

Leave A Reply

Exit mobile version