गगल। स्पाइस जेट की फ्लाइट को छोड़कर कांगड़ा हवाई अड्डे की सभी फ्लाइट्स बुधवार काे खराब माैसम के चलते रद हाे गईं। कांगड़ा एयरपोर्ट के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि माैसम खराब हाेने के चलते स्पाइस जेट की फ्लाइट को छोड़कर कांगड़ा एयरपाेर्ट पर आने और जाने वाली सभी फ्लाइट्स रद हाे गई हैं।

यहां रात से ही बारिश हाे रही थी और दिन भर बारिश भी लगातार जारी रही। कांगड़ा एयरपोर्ट पर 9 विमान सेवाएं दे रहे हैं। इनमें से 5 स्पाइस जेट और 2 इंडिगो और दो एयरलाइंस के विमान हैं।

Leave A Reply

Exit mobile version