नीरज दीक्षित। नगरोटा बगवां
राजकीय
महाविद्यालय नगरोटा बगवां में ओपन प्लेसमेंट ड्राइव में 49 छात्रों (Students) का चयन (Selection) किया गया। इस आयोजन ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल ने किया। इसमें देश की प्रतिष्ठित नवरत्न कंपनी वर्धमान ने साक्षात्कार (Interview) के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया।

महाविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी पंकज ठाकुर ने कहा कि चयनित उम्मीदवारों को ₹16,000 प्रति माह तक का परक्राम्य वेतन मिलेगा। इसके साथ कंपनी की ओर से चयनित उम्मीदवारों को आवास की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
इस प्लेसमेंट ड्राइव में न केवल महाविद्यालय के वर्तमान छात्र, बल्कि पूर्व छात्र भी में मौजूद रहे।

साक्षात्कार में कुल 80 आवेदकों ने भाग लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार सोनी ने चयनित छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह ड्राइव छात्रों के करियर निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

कार्यक्रम का आयोजन पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली की रोजगार मेले की पहल के तहत किया गया। महाविद्यालय ने उनके मार्गदर्शन और प्रोत्साहन के लिए आभार प्रकट किया।

Leave A Reply

Exit mobile version