कांगड़ा। सीनियर सेकेंडरी स्कूल (School) सहौड़ा ने मंगलवार को वार्षिक समारोह मनाया। इसका शुभारंभ स्कूल के प्रांगण में बने मां सरस्वती के मंदिर (Temple) में दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद छात्रों (Students) ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। इसमें हिमाचल, पंजाब और हरियाणा की संस्कृति एवं देशभक्ति की झलक देखने को मिली।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की अतिथियों एवं अभिभावकों ने खूब सराहना की। समारोह में शिक्षाविद् एवं सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सुरेंद्र चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं भाजपा नेत्री एवं प्रधान किरण चौधरी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। स्कूल के प्रधानाचार्य विनय धीमान ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे बच्चों का भविष्य संवारने में शिक्षकों का सहयोग करें।

पंचायत प्रधान ने स्कूल के स्टाफ, अभिभावकों और छात्रों की सभी गतिविधियों में अच्छे परिणाम के लिए तारीफ की। उन्होंने स्कूल में बच्चों के लिए पार्क बनवाने की घोषणा की। कार्यक्रम के अंत में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।

Exit mobile version