नई दिल्ली। दुनिया की दिग्गज दवा निर्माता कंपनी एस्ट्राजेनेका ने अपनी कोरोना (Covid) वैक्सीन (Veccine) को मचे बवाल के बीच बड़ा कदम उठाया है। कंपनी दुनियाभर (All world) से अपने टीके वापस ले रही है।
कंपनी ने दी यह सफाई
कुछ दिन पूर्व एस्ट्राजेनेका ने ब्रिटेन की अदालत (Court) में अपनी कोरोना वैक्सीन के खतरनाक साइड इफेक्ट (Side effects) होने की बात मानी थी। इसके बाद अब कंपनी अपने टीके वापस ले रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने वैक्सीन वापस लेने के बारे में बाकायदा जानकारी दी है। कंपनी ने सफाई दी है कि साइड इफेक्ट विवाद और वैक्सीन को वापस लेने की प्रक्रिया इत्तेफाक है।
ब्रिटेन में 50 से अधिक लोग पहुंचे थे अदालत
एस्ट्राजेनेका ने कुछ दिनों पूर्व ही ब्रिटेन की एक अदालत में कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट की बात स्वीकार की थी। करीब 50 से अधिक लोग एस्ट्राजेनेका की ओर से विकसित कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट को लेकर अदालत पहुंचे थे। उन्होंने कंपनी की वैक्सीन को लेकर सवाल उठाए गए थे। कंपनी का कहना है कि उनकी वैक्सीन के साइड इफेक्ट रेयर हैं। ‘द टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के अनुसार साइड इफेक्ट को लेकर मच बवाल के बाद एस्ट्राजेनेका की ओर से वैक्सीन को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
भारत में भी लोग वैक्सीन के साइट की करते हैं शिकायतें
भारत में भी लोग वैक्सीन के साइट की शिकायतें करते हैं। लोगों खासकर युवाओं में हार्ट अटैक की वजह इसे भी बता रहे हैं। वैक्सीनेशन के दौरान और बाद में हुई कुछ मौतों का कारण भी इसे बताया जाता है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हई है।
चुनाव में है बड़ा मुद्दा
देश में चुनावों के बची कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी के कबूलनामे ने विपक्ष को बड़ा हथियार दे दिया है। इसे इलेक्ट्रोअल के जरिए दिए चंदे से भी जोड़ा जा रहा है।