राकेश सोनी। नादौन
विकास खंड नादौन की भदरोल पंचायत में एक स्लेटपोश मकान भारी वर्षा से ढह गया है। पंचायत प्रधान अनीता ठाकुर ने कहा कि अब यह मकान रहने लायक नहीं रहा है। सोमवार को भारी बारिश के बीच बबीता रानी पत्नी योगेश कुमार का मकान ढहा है। गनीमत यह रही कि उस दौरान घर के अंदर कोई नहीं था। घर के अंदर रखा सारा सामान क्षतिग्रस्त हुआ है।
वहीं मण पंचायत में पूर्व प्रधान एवं कांग्रेस नेता रविंद्र गद्दी के मकान के एक भाग को भी काफी क्षति पहुंची है। इसके अलावा उपमंडल के कई क्षेत्रों में घरों व भवनों को क्षति पहुंची है।
इस संबंध में तहसीलदार नादौन अपूर्व शर्मा ने कहा कि पीड़िता बबीता रानी को ₹2000 की फौरी राहत प्रदान की गई है, जबकि अन्य स्थलों पर संबंधित पटवारी को नुकसान का जायजा लेकर शीघ्र रिपोर्ट भेजने को कहा गया है।