कांगड़ा। ललेहड़ पंचायत में सोमवार को प्रवासी बच्ची (13) ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसाार बच्ची ने अपने घर की छत के कुंडे से फंदा लगाकर जान दी है। वह ललेहड़ में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहती थी।

शव सबसे पहले मकान मालिक ने देखा

उसके शव काे सबसे पहले मकान मालिक ने देखा और इसकी सूचना पुलिस थाना कांगड़ा काे दी। कांगड़ा पुलिस की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

पिता की कई साल पूर्व हो चुकी है मौत

मृतका तीन बच्चों में सबसे छोटी थी। उसके पिता की कई साल पूर्व मौत हो चुकी है। यह परिवार मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले का रहने वाला है। करीब दो महीने पहले ही इसने ललेहड़ में किराए पर मकान लिया था। मृतका की मां दिहाड़ी-मजदूरी करती है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया

डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा मेडिकल अस्पताल भिजवा दिया है।

Leave A Reply

Exit mobile version