शाहपुर। नेशनल कराटे चैंपियनशिप के लिए प्रदेश की टीम महाराष्ट्र रवाना हो गई है। चैंपियनशिप महाराष्ट्र में तीन सितंबर से शुरू होगी। प्रदेश की टीम शाहपुर से कोच रिंकू कुमार के नेतृत्व में गई है। इसमें राज्य के 5 प्रतिभागी शामिल हैं।

इनमें अनुभव कुमार, आदर्श कुमार, सारुष, आदित्य और स्टीफन शामिल हैं। चैंपियनशिप में अभिनेता और फिजिकल फिटनेस बोर्ड के अध्यक्ष सोनू सूद मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। गौर हो कि कोच रिंकू कुमार नेशनल कोच हैं। वह कराटे में ब्लैक बेल्ट हैं।

Leave A Reply

Exit mobile version