राकेश सोनी। नादौन
डीएवी
स्कूल भड़ोली में चल रही राज्य स्तरीय दो दिवसीय डीएवी स्पोट्र्स 2023 प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हुई। इसमें अंडर 17, 14 व 19 खेल प्रतियोगिता में लड़के एवं लड़कियों की टीमों ने बैडमिंटन और शतरंज में हाथ आजमाए। बैडमिंटन अंडर-17 लड़कों के फाइनल मुकाबले में क्लस्टर पालमपुर-3 विजेता रहा। वहीं क्लस्टर अंबोटा-4 उपविजेता रहा। अंडर-17 गर्ल्स में क्लस्टर पालमपुर-3 विजेता रहा और क्लस्टर मंडी-2 उपविजेता रहा। अंडर-14 गर्ल्स में क्लस्टर पालमपुर-3 विजेता और क्लस्टर अंबोटा-4 उपविजेता रहा। अंडर-14 ब्वॉयज में क्लस्टर परमाणु-5 विजेता और क्लस्टर पालमपुर-3 उपविजेता रहा। अंडर-19 गर्ल्स में क्लस्टर अंबोटा 4 विजेता और क्लस्टर-मंडी 2 उपविजेता रहा। अंडर-19 ब्वॉयज में क्लस्टर पालमपुर-3 विजेता और क्लस्टर आलमपुर-6 उपविजेता रहा। वहीं शतरंज टूर्नामेंट में अंडर 14 ब्वॉयज में क्लस्टर मंडी-2 विजेता और क्लस्टर अंबोटा-4 उपविजेता रहा।

अंडर-14 गर्ल्स में क्लस्टर मंडी-2 विजेता और क्लस्टर पालमपुर-3 उपविजेता रहा। अंडर-17 गर्ल्स क्लस्टर पालमपुर-3 विजेता और क्लस्टर अंबोटा-4 उपविजेता रहा। अंडर-17 ब्वॉयज में क्लस्टर पालमपुर-3 विजेता और क्लस्टर मंडी-2 उपविजेता रहा। अंडर-19 गर्ल्स में क्लस्टर शिमला-1 विजेता और क्लस्टर पालमपुर-3 उपविजेता रहा। अंडर-19 ब्वॉयज में क्लस्टर शिमला-1 विजेता और क्लस्टर मंडी-2 उप विजेता रहा।

नेशनल के लिए चयनित खिलाड़ी

नेशनल के लिए चयनित खिलाड़ी क्लस्टर पालमपुर-3 अंडर-14 ब्वॉयज में स्वस्तिक गर्ग, आयान जमवाल, क्लस्टर मंडी-2, कुशाग्र चंदेल, आदर्श भूपल क्लस्टर अंबोटा-4 शिवम ठाकुर, अंडर-14 गर्ल्स से मिनिस्टर पालमपुर-3 से ईशाना, वंशिका क्लस्टर परमाणु से यशविनी,अन्या ठाकुर क्लस्टर मंडी से प्राणिका भटनागर अंडर-17 ब्वॉयज कलस्टर पालमपुर से अतिक्ष ठाकुर, दुष्यंत, हार्दिक, कृतिक। क्लस्टर मंडी से रितेश। अंडर-17 गर्ल्स पालमपुर से मेदिनी, बार्बी, नितिशा, यशवी, एंजल। अंडर-19 ब्वॉयज क्लस्टर शिमला से आदित्य मन्हास, आयुष चंदा, अलौकिक बज्टा। क्लस्टर आलमपुर से माधव शर्मा, क्लस्टर मंडी से समन्वय, कलस्टर पालमपुर से वंश जोशी। अंडर-19 गर्ल्स क्लस्टर शिमला से सुहानी सूद, शानवी, वर्तिका। कलस्टर पालमपुर से चक्षु और सरगम। स्कूल के प्रिंसिपल सुरजीत कुमार राणा ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर डीएवी स्टाफ, कोच और खिलाड़ियों को बधाई दी।

ये रहे विशेष अतिथि

विशेष अतिथियों में एआरओ एचपी जोन-डी, क्लस्टर इंचार्ज-3 एवं प्रधानाचार्य डीएवी पालमपुर वीके यादव, विद्यालय के मैनेजर, वेन्यू इंचार्ज नमित शर्मा एवं प्रधानाचार्य डीएवी अंबोटा, डीएवी मनेई प्रिंसिपल दिनेश कौशल, खेलकूद पर्यवेक्षक और डीएवी हमीरपुर प्रधानाचार्य विश्वास शर्मा शामिल रहे।

यह भी पढ़े: दोस्तों संग पार्टी करने गया युवक ढांक से गिरा; मौत, परिजन बोले-हत्या हुई

Exit mobile version