चंबा। जिले की सरोल पंचायत के छौ गांव में दोस्तों संग पार्टी करने गए युवक की ढांक से गिरकर मौत हो गई है। पुलिस ने मेडिकल कॉलेज चंबा में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। जांच के लिए धर्मशाला से आई फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।

मृतक की शिनाख्त अजय कुमार (20) पुत्र किशोरी लाल निवासी गांव छौ के रूप में हुई है। युवक के परिजनों ने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। युवक गत दिन दोस्तों संग पार्टी करने के लिए गया था, मगर रात को घर नहीं लौटा। रात को गांव के एक व्यक्ति ने घर आकर बताया कि उनका बेटा सड़क के साथ ढांक में बेहोश पड़ा है।

इसके बाद परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और युवक को मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना करने के बाद परिजनों के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया।

चार लोगों पर हत्या का आरोप

परिजनों ने चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। हालांकि युवक की मौत के कारणों का पता फॉरेंसिक और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर ही चलेगा। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि पुलिस की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े: एचआरटीसी की बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी, 12 यात्री जख्मी

Exit mobile version