चैन्नई। ICC वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छ्ह विकेट से हराकर विश्व कप अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। चैन्नई में रविवार को खेले गए इस रोमांचक मैच में केएल राहुल (97 नाबाद) ने छक्के से भारत को जीत दिलाई।

मैच का टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मगर भारतीय बॉलर्स के सामने कंगारू बल्लेबाज बुरी तरह पस्त हुए। उन्हें टीम इंडिया ने 199 रनों पर रोका। इस तरह भारत को जीत के लिए 200 रनों का टारगेट मिला।

ऑस्ट्रेलिया के 200 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। एक समय तीन विकेट पर 41 स्कोर था। विराट कोहली और केएल राहुल ने भारतीय पारी संभाली। विराट कोहली के बाद केएल राहुल ने भी अर्द्धशतक लगाया। विराट कोहली और केएल राहुल में शानदार साझेदारी हुई। इससे भारत जीत की ओर अग्रसर हुआ। इसके बाद विराट कोहली 85 रन पर कैच आउट हो गए। इस तरह भारत का चौथा विकेट 167 रन पर गिरा। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने मोर्चा संभाला। केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने आक्रामक खेल दिखाकर भारत को जल्द जीत दिलाई।

Leave A Reply

Exit mobile version