कांगड़ा। 45वीं राज्य स्तरीय ओपन बास्केटबॉल चैंपियनशिप (Championship) पुरुष वर्ग में डीएवी (DAV) कॉलेज (College) कांगड़ा की टीम विजेता (Winner) रही। वहीं जिला कांगड़ा की टीम उपविजेता और ऊना की टीम तृतीय स्थान पर रही। महिला वर्ग में भी डीएवी कांगड़ा की टीम विजेता, जिला कांगड़ा उपविजेता और सिरमौर की टीम तृतीय स्थान पर रही। यह चैंपियनशिप नगर परिषद मैदान कांगड़ा में हुई। इसका समापन रविवार को हुआ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादवेंद्र गोमा रहे। नगर परिषद मैदान पहुंचने पर उनका स्वागत बास्केटबॉल संघ के महासचिव मुनीष शर्मा व एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल ने किया।
बास्केटबॉल संघ के महासचिव मुनीष शर्मा ने मुख्य अतिथि को चैंपियनशिप के आयोजन को लेकर विस्तृत जानकारी दी।
मुख्य अतिथि ने बास्केटबॉल संघ और प्रदेश के खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय ओपन बास्केटबॉल चैंपियनशिप के सफल आयोजन करने के लिए बधाई दी। उन्होंने संघ को आयोजन के लिए एक लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को उचित मान-सम्मान दे रही है।
राज्य सरकार ने पुरस्कार राशि में ऐतिहासिक बढ़ोतरी की है, ताकि खिलाड़ी प्रोत्साहित हों और युवा खेलों के साथ जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों की भावनाओं का पूरा ध्यान रखेगी। सरकार ने खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि, डाइट मनी में सरकार ने की ऐतिहासिक बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन से प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब खिलाड़ी विदेशों में जाकर देश का नाम रोशन करते हैं तो हिमाचल का भी नाम होता है।
उन्होंने कहा कि ओलंपिक और पैरालंपिक प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि 3 करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये की गई है। रजत पदक विजेताओं को अब 2 करोड़ के स्थान पर 3 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेताओं को 1 करोड़ रुपये के स्थान पर 2 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एशियाई खेलों तथा पैरा एशियाई खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए स्वर्ण पदक विजेताओं की पुरस्कार राशि में वृद्धि करते हुए इसे 50 लाख रुपये से बढ़ाकर 4 करोड़ रुपये किया गया है। रजत पदक विजेताओं को 30 लाख के स्थान पर 2.50 करोड़ रुपये तथा कांस्य पदक विजेताओं को 20 लाख रुपये के स्थान पर 1.50 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेताओं को 50 लाख के स्थान पर 3 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेताओं को 30 लाख के स्थान पर 2 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेताओं को 20 लाख रुपये के स्थान पर 1 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी जा रही है। इसके अतिरिक्त डाइट मनी के साथ यात्रा भत्तों में भी बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने कहा सरकार ने हाल ही में 2021 के बाद के अंतरराष्ट्रीय विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करने का काम किया है। उनको लगभग 14 करोड़ 80 लाख रुपये की इनाम राशि भी बांटी। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि में विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए।
कार्यक्रम में बास्केटबॉल संघ के प्रधान सुशील कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा, प्रधानाचार्य बलजीत सिंह पटियाल, अतुल कटोच, सत्येंद्र शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, अशोक भुट्टो, खुशीराम, निशु मोंगरा अन्य गणमान्य व्यक्ति और खिलाड़ी मौजूद रहे।