कांगड़ा। ड्यूटी (Duty) के दौरान बनैर (Baner) खड्ड में बहे जल शक्ति (Jalshakti) विभाग (Department) के जेई (JE) राजेश कुमार की आत्मिक शांति के लिए उनके आवास सहौड़ा (कांगड़ा) में भागवत कथा का आयोजन किया गया।

आचार्य बाल कृष्ण शरण ने कथा सुनाई

आचार्य बाल कृष्ण शरण ने कथा सुनाई, जिसे ग्रामीणों भक्ति भाव से सुनकर जेई राजेश कुमार को श्रद्धांजलि दी। आयोजन के अंतिम दिन शुक्रवार को हवन यज्ञ के बाद भंडारे का आयोजन किया गया।

ऐसे बहे थे जेई

गौर हो कि पिछले साल 24 अगस्त को जेई राजेश कुमार जनयानकड़ में पेयजल योजना की बहाली में जुटे थे। इसी दौरान पेयजल की मेन पाइप लाइन के पास भू-स्खलन हुआ। इससे पाइप पर दबाव पड़ा, जिस कारण टैंक टूट गया। टैंक टूटने से जोरधार धमाका हुआ। धमाके से बनैर खड्ड के किनारे पेयजल स्कीम की बहाली में अन्य कर्मियों संग जुटे जेई अपना संतुलन खो बैठे। उनका पैर फिसला और वह बनैर खड्ड में बहे गए।

शव पौंग डैम के पास भटोली फकोरियां में मिला था

इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। 26 अगस्त सुबह उनका शव पौंग डैम के पास भटोली फकोरियां में मिला था। रेस्क्यू ऑपरेशन में परिजनों और ग्रामीणों ने भी प्रशासन का सहयोग किया था। राजेश कुमार अपने पीछे पत्नी, दो बेटे और वृद्ध पिता को छोड़ गए हैं।

Leave A Reply

Exit mobile version