कांग्रेस की ओर से मंडी सीट से विक्रमादित्य सिंह का नाम घोषित

कांग्रेस की ओर से लोकसभा चुनाव के लिए मंडी सीट से कैबिनेट मंत्री Vikramaditya Singh का नाम घोषित होते ही यहां से मुकाबला काफी रोचक हो गया है।

भाजपा ने मैदान में उतारा है कंगना रनौत को

भाजपा ने मंडी सीट से बॉलीवुड अभिनेत्री Kangana Ranaut को मैदान में उतारा है। कंगना को लेकर कांग्रेस की ओर से सियासी हमले हुए। कंगना ने भी मोर्चा खोला और पहले कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, फिर विक्रमादित्य पर ताबड़-तोड़ शब्दबाण चलाए। इससे यहां सियासी पारा खूब चढ़ा।

विक्रमादित्य ने कंगना को बड़ी बहन तो भाजपा प्रत्याशी ने उन्हें छोटा भाई कहा

यही नहीं, कंगना ने विक्रमादित्य को पप्पू तक कह डाला। जवाब में विक्रमादित्य ने जब कंगना को बड़ी बहन बताया तो भाजपा प्रत्याशी ने उन्हें छोटे भाई की संज्ञा दे दी।

प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश में भी हो रही चर्चा

इस सबके बीच मंडी सीट को लेकर प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश में भी चर्चा हो रही है। ऐसे में यहां कांटे की टक्कर के आसार बन रहे हैं। खैर, कौन किस पर भारी पड़ेगा, यह तो वोटर ही तय करेंगे।

Exit mobile version