कांगड़ा। समेला रेलवे ब्रिज के पास शनिवार को यात्रियों की जान उस समय आफत में आ गई, जब निजी बस का एक टायर (Tyre) तकनीकी खराबी के चलते खाई के ऊपर लटक गया। दरअसल ड्राइवर को जब खराबी का पता चला तो उसने बस मिट्टी के ढेर पर चढ़ा दी। इससे बस वहीं रुक गई, लेकिन इसका अगला टायर खाई पर लटक गया।

हादसा एक अन्य वाहन को पास देते समय पेश आया

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा (Accident) एक अन्य वाहन को पास देते समय पेश आया। यहां सड़क एक किनारे खुदाई के कारण संकरी हो गई है। ऐसे में हादसे के कारण सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को सड़क में लाकर जाम खुलवाया।

बस ज्वाला जी से कांगड़ा की ओर आ रही थी

बस ज्वाला जी से कांगड़ा की ओर आ रही थी डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने कहा कि जैसे ही उन्हें इसके बारे में सूचना मिली वह तुरंत पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और यातायात को सुचारू किया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, लेकिन प्रारंभिक जांच में बस में तकनीकी खराबी की बात सामने आई है।

सुरंग के पास श्रद्धालुओं से भरी बस की ब्रेक फेल हो गई थी

गौर हो कि शुक्रवार को यहां से थोड़ी दूरी पर सुरंग के पास श्रद्धालुओं से भरी बस की ब्रेक फेल हो गई थी। इस कारण बस पहाड़ी से टकराकर सड़क पर पलट गई थी। इस हादसे में करीब 21 यात्री घायल हुए थे।

Comments are closed.

Exit mobile version