किन्नौर। जिले के पूर्वनी गांव में अपनी दो बहनों और भतीजी को गोली मारने के आरोपी (Accused) को पुलिस ने हिरासत में लिया। इस दौरान ग्रामीण और महिलाओं के परिजन में खासा रोष देखने को मिला।

आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की

उन्होंने आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई (Action) की मांग की। लोग रोष स्वरूप थाने में भी पहुंच गए। यहां उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर गुब्बार निकाला। बताया जा रहा है कि परिवार में संपत्ति (Property) को लेकर झगड़ा हुआ था। इससे पहले भी परिवार में झगड़े होते रहते थे। भाई बहनों से अलग रहता था।

झगड़े के दौरान आरोपी ग्रामीणों को भी डरा रहा था

झगड़े के दौरान आरोपी ग्रामीणों को भी डरा रहा था, जिससे वह बीच-बचाव और शीघ्र राहत कार्य शुरू नहीं कर पाए। ऐसे में काफी देर के बाद गंभीर घायल महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया जा सका।

Comments are closed.

Exit mobile version