श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के गंडबल क्षेत्र से मंगलवार सबह बुरी खबर (Bad news) सामने आई है। यहां झेलम नदी (River) में नाव (Boat) पलटने से छह की मौत (Death) हो गई है। वहीं तीन लोगों को बचा लिया गया है।

पुलिस और सेना चला रही रेस्क्यू ऑपरेशन

इसके अलावा 10 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। ऐसे में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। नाव में 12 बच्चों समेत 20 से ज्यादा लोग थे। नाव में स्थानीय लोग और स्कूल बच्चे सवार थे। पुलिस और सेना रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।

स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि इस हादसे के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन को मामले की सूचना दे दी गई थी। लेकिन वे एक घंटे बाद मौके पर पहुंचे। इसके चलते रोष स्वरूप स्थानीय लोगों ने यहां सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। मृतकों के शव नदी से निकाले गए हैं। बचाए गए तीन घायलों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। गौर हो कि कुछ दिन से हो रही बारिश के चलते झेलम नदी उफान पर है।

हर रोज नाव से गंडबल से बाटवारा जाते हैं लोग

मिली जानकरी के अनुसार हर रोज लोग नाव से गंडबल से बाटवारा जाते हैं। जो नाव पलटी है, उसमें स्कूली बच्चे, उनके परिजन और मजदूर सवार थे।

Exit mobile version