ढाका। पड़ोसी देश बांग्लादेश से बुरी खबर सामने आई है। यहां के ढाका-खुलना मार्ग पर मंगलवार को एक सड़क हादसे (Accident) में 14 लोगों की जान चली गई है। मरने वालों में पांच लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। सड़क मार्ग पर बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हुई है। स्थानीय पुलिस कहना है कि यह हादसा फरीदपुर में उस समय हुआ, जब खुलना मंडल में मगुरा शहर जा रही बस की ढाका की ओर जा रहे ट्रक से टकरा गई।

हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही हुई मौत

इस भीषण हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत (Death) हो गई। वहीं दो लोगों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया, जबकि एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। मृतकों में ट्रक सवार, चालक और सहायक भी शामिल हैं। कहा जा रहा है कि ट्रक में चालक सहित 15 लोग सवार थे।

मरने वालों में सात महिलाएं, चार पुरुष और तीन बच्चे शामिल

मरने वालों में सात महिलाएं, चार पुरुष और तीन बच्चे शामिल हैं। डीसी मो. कामरुल अहसान तालुकदार और एसपी मो. मुर्शीद आलम ने मौके का मुआयना कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सरकार ने जारी की सहायता राशि

सरकार ने मृतकों को दफनाने करने के लिए 20 हजार टका (बांग्लादेश की मुद्रा) जारी कर दी है। इतनी ही धनराशि घायलों को उपचार के लिए भी दी गई है। मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख टका और घायलों के परिजनों को तीन-तीन लाख टका की मदद दी जाएगी।

Comments are closed.

Exit mobile version