बेंगलुरु। यहां के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 15 अप्रैल की रात को तीन बड़े रिकॉर्ड (Record) बने। इस मैच में जो कुछ हुआ, वह किसी चमत्कार से कम नहीं था। दर्शकों को भी खूब रोमांच दखने को मिला। जहां बल्लेबाजों को यह मैच जल्दी नहीं भूलेगा, वहीं बोलरों को बड़े सदमे की तरह याद रहेगा।

मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना ही सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा। टीम ने 20 ओवर में मात्र तीन विकेट खोकर 287 रन बनाए। ऐसे में आईपीएल (IPL) के इतिहास (History) का सबसे बड़ा स्कोर पुन: सनराइजर्स हैदराबाद के नाम हुआ।

इसी सीजन में मुंबई इंडियन के खिलाफ बनाए थे 277 रन

इससे पहले इसी सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियन के खिलाफ तीन विकेट पर 277 रन बनाए थे। कुछ ही दिनों में सनराइजर्स हैदराबाद अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

टी-20 क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

टी-20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर नेपाल के नाम दर्ज है। उसने 20 ओवर में मंगोलिया के खिलाफ तीन विकेट मात्र खोकर 314 रन का स्कोर वर्ष 2023 में खड़ा किया था। सनराइजर्स हैदराबाद के 287 रन टी-20 क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक

मैच में ट्रैविस हेड ने 41 गेंद में 9 चौकों और 8 छक्कों की मदद से सौ रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 248.78 रहा। यह आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक है। आईपीएल में सबसे तेज शतक क्रिस गेल ने लगाया है। गेल ने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 30 गेंद में सौ रन बनाए थे। वहीं 37 गेंद में युसूफ पठान ने सैंकड़ा जमाया था। 38 गेंद में शतक लगाकर डेविड मिलर तीसरे नंबर पर हैं।

Exit mobile version