नई दिल्ली। इंडियन आर्मी (Indian Army) ने अपने एयर डिफेंस सिस्टम को और मजबूती की कवायद शुरू (Start) कर दी है। इसी कड़ी में इंडियन आर्मी अपने कमांड और कंट्रोल सिस्टम (Control System) में अत्याधुनिक हाईटेक (Hi-Tech) प्रणाली को शामिल कर रही है, ताकि एयर डिफेंस सुरक्षा को नई चुनौतियों के हिसाब से मजबूती किया जा सके। यही वजह है कि वीरवार को आकाशतीर कमांड और कंट्रोल सिस्टम को आर्मी की एयर डिफेंस कोर में शामिल किया गया।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के गाजियाबाद प्रतिष्ठान से आकाशतीर के पहले बैच को एयर डिफेंस नियंत्रण केंद्रों को हरी झंडी दिखाकर भेजा गया। सरकार द्वारा शुरू की गई आत्मनिर्भर भारत पहल के भाग के रूप में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने इसे विकसित किया गया है। यह डिफेंस सिस्टम संचालन दक्षता और एकीकरण को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा।
इसमें पूरी प्रक्रिया को डिजिटल बनाकर वायु रक्षा नियंत्रण और रिपोर्टिंग प्रक्रियाओं को आटोमेटिक संचालन के लिए डिजाइन किया गया है। आधुनिकीकरण के नए दौर से कदम ताल करने के लिए आर्मी ने वर्ष 2024 को तकनीकी समावेशन का साल घोषित किया है। आर्मी विशिष्ट प्रौद्योगिकी व प्रणालियों को शामिल करने को गति दे रही है।