शाहपुर। आईटीआई शाहपुर में हुई खेलकूद प्रतियोगिता में धर्मशाला के खिलाड़ियों का दबदबा रहा है। इन जिला स्तरीय आईटीआई (ITI) की पुरुष वर्ग की 17वीं खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता आईटीआई धर्मशाला ने ओवर ऑल चैंपियन (Overall champion) का खिताब जीता है। वहीं एथलेटिक्स में आईटीआई सलियाणा पहले स्थान पर रहा है।

सांस्कृतिक प्रतियोगिता में आईटीआई शाहपुर विजेता

सांस्कृतिक प्रतियोगिता में आईटीआई शाहपुर की टीम विजेता रही है। बैडमिंटन में आईटीआई सलियाणा पहले, पालमपुर दूसरे, बास्केटबॉल में गढ़जमूला प्रथम, धर्मशाला द्वितीय स्थान पर रहा है। खो-खो में धर्मशाला प्रथम व रझुं द्वितीय, वॉलीबॉल में ज्वाली पहले एवं नूरपुर दूसरे स्थान, कबड्डी में आईटीआई शाहपुर प्रथम और नूरपुर दूसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ। इस दौरान डीसी ( DC) कांगड़ा हेमराज बैरवा ने ने बतौर मुख्य अतिथि (Chief Guest) शिरकत की। डीसी ने विजेताओं को ईमान (prize) बांटे। उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि वे अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें। खेलों में जीत के बाद अब अपने-अपने प्रशिक्षण में पूरी ऊर्जा एवं लगन के साथ डट जाएं, ताकि जिंदगी में निर्धारित किए लक्ष्य को प्राप्त करें।उन्होंने कहा कि आईटीआई के अध्यापक एक कमेटी बनाएं और देखें कि जो प्रशिशु यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करके गए हैं, उन्हें बाद में किसी तरह की कोई परेशानी तो नहीं हो रही है।

खेलों से युवाओं को नशे से दूर रखा जा सकता है

डीसी ने कहा कि खेलों से युवाओं को नशे से दूर रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि संस्थानों में नशे के दुष्प्रभावों के बारे में नियमित तौर पर संवाद होना चाहिए, ताकि युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा सके। शाहपुर आईटीआई के प्रधानाचार्य एवं आयोजक सचिव चैन सिंह राणा ने मुख्यातिथि व मेहमानों का स्वागत किया। उन्होंने चार दिन तक चली प्रतियोगिता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में जिला कांगड़ा की 20 आईटीआई के लगभग 600 प्रतिभागियों एवं स्टाफ ने भाग लिया।

समापन समारोह में ये रहे मौजूद

इस दौरान एसडीएम शाहपुर करतार चंद, प्रधानाचार्य ई. संजीव सहोत्रा, प्रधानाचार्य ई. कीरत सोहल, प्रधानाचार्य ई. बंदना, विभिन्न आईटीआई के प्रधानाचार्य, ग्रुप अनुदेशक, अनुदेशक, अन्य गणमान्य और प्रशिक्षु मौजूद थे।

Exit mobile version