सोलन। एचआरटीसी के परवाणू डिपो के चालक ध्यान सिंह और परिचालक विक्की ने एक सवारी का लैपटॉप और पैसों से भरा पर्स लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है।

ये दोनों चंडीगढ़ से नाहन का टाइम लेकर आ रहे थे कि जब नाहन में बस को बंद कर रहे थे तो देखा कि बस में किसी का सामान रह गया है। इसके बाद उन्होंने इस सामान के मालिक की तलाश शुरू की।

मालिक का पता लगने पर उससे संपर्क किया। फिर सुबह नाहन से चंडीगढ़ जाते समय रायपुररानी में सामान मालिक को लौटाया। पर्स के मालिक ने चालक और परिचालक का आभार जताया है।

Exit mobile version