पांवटा साहिब। यहां के एक स्कूल (School) के छठी कक्षा के छात्र (Student) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत (Death) हो गई है। छात्र की मौत के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार छात्र को अचानक स्कूल में दौरा पड़ा। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने उसे तुरंत निजी अस्पताल (Hospital) ले जाया गया। वहां मौजूद डॉक्टरों (Doctors) ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने बच्चे की दिल की बीमारी को लेकर स्कूल में लिखित रूप से जानकारी भी दी थी। आशंका जताई जा रही है कि कहीं स्कूल में कुछ लापरवाही बरतने के कारण तो बच्चे की मौत नहीं हुई है। स्कूल के निदेशक ने इस घटना को बेहद दु:खद बताया है।

मृतक छात्र स्कूल में अन्य छात्रों के साथ खेल रहा था। उसी दौरान वह अचानक बेहोश होकर गिर गया। उसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

Exit mobile version