हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (HPRCA) ने 4 और अलग-अलग पोस्ट कोड्स के परिणाम (Result) निकाल दिए हैं। इसके लिए हुई डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 6 पदों (Posts) के लिए अंतिम (Final) परिणाम निकाले हैं।
आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने कहा कि बुधवार को असिस्टेंट कंप्यूटर प्रोग्रामर (पोस्ट कोड 966), होस्टल सुपरिंटेंडेंट एवं पीटीआई (पोस्ट कोड 968), और असिस्टेंट केमिस्ट (पोस्ट कोड 987) के लिए एक-एक पद और प्रिजर्वेशन असिस्टेंट (पोस्ट कोड 1006) के लिए तीन पदों का अंतिम परिणाम निकाला है।
परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hprca.hp.gov.in पर अपलोड कर दिया है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना परिणाम देख सकते हैं।