नाहन। जिले के एक जवान का नागालैंड में बीमारी से निधन हो गया है। असम राइफल्स के हवलदार रंजीत सिंह (46) पुत्र प्रेमचंद सिरमौर जिले के बर्मा पापड़ी के निवासी थे। वह करीब 4 दिन दिन पूर्व डायरिया की चपेट में आ गए थे। 28 अगस्त को उन्होंने ने दम तोड़ दिया।

28 अगस्त को ही उनका जन्मदिन था। उनकी मौत की खबर सुनते ही परिजन शोक में डूबे गए हैं। वहीं उनके गृह क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। उनकी पार्थिव देह के बुधवार को घर पहुंचने की उम्मीद है। रंजीत के परिवार में पत्नी, दो बेटों के अलावा तीन भाई और पिता हैं। उनका एक बेटा जमा दो और दूसरा दसवीं में पढ़ता है।

Exit mobile version