नाहन। सिरमौर जिले शिलाई पुलिस थाना के तहत रोनहाट के पास जुनेली में मंगलवार को बड़ा हादसा पेश आया है। यहां एक कार के गहरी खाई में गिर गई है। इससे एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई। वहीं 2 लोग जख्मी भी हुए। घायलों को शिलाई अस्पताल से मेडिकल कॉलेज नाहन के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला शिमला के पुजारली गांव से इस परिवार के 5 सदस्य कार में सवार होकर अपने रिश्तेदार के घर मृत्यु होने पर शोक मनाने रोनहाट जा रहे थे। इस बीच यह हादसा हो गया। कार के खाई में गिरने की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस बुलाई। पुलिस के साथ ग्रामीण खाई में उतरे।

मौके पर नरिया राम (55) पुत्र रामिया राम, दुर्मा देवी (58) पत्नी नैन सिंह व मनीषा (28) पत्नी संतोष की मौत हो चुकी थी। वहीं चालक संतोष (28) पुत्र नरिया राम और विमला देवी (46) पत्नी नरिया राम जख्मी हालत में पड़े थे। उनको खाई से निकालकर शिलाई अस्पताल लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर कर दिया गया। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

Exit mobile version