शिमला। चौपाल में शनिवार शाम करीब 7 बजे एक दुःखद हादसा हुआ है। यहां सत्संग में शामिल होने के लिए आए पंजाब के नवांशहर जिले के पांच श्रद्धालुओं की कार (Car) अनियंत्रित होकर सालवी नदी में गिर गई है। इस हादसे में दो लोगों की मौत (Death) और दो अन्य घायल (Injured) हुए हैं। वहीं 10 साल का बच्चा नदी की तेज धारा में बह गया है।

हादसा नेरवा थाना क्षेत्र के जमराड़ी के पास हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। मृतकों की शिनाख्त कुमार सुची निवासी तहसील नेरवा जिला शिमला और गुरमेल लाल जिला नवांशहर (पंजाब) के रूप में हुई है। बलविंदर (35) पत्नी हरबंस लाल गांव बाड़माजरा नवांशहर और केशव कुमार (32) पुत्र नरेंद्र कुमार गांव बंगा नवांशहर (पंजाब) के रूप में हुई है।

डीएसपी चौपाल सुशांत शर्मा ने कहा कि घायलों का रेस्क्यू कर उपचार के लिए नेरवा अस्पताल भेजा गया है। लापता बच्चे की तलाश के लिए पुलिस और रेस्क्यू टीमों ने सर्च ऑपरेशन चलाया है। हादसा किन कारणों से हुआ, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave A Reply

Exit mobile version