शिमला। जिले के जलोग उपमंडल के कढार घाट क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। इस हादसे में चार कश्मीरी मजूदरों की मौत हो गई है। तीन ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि एक की मौत सुन्नी अस्पताल में हुई। वहीं आठ अन्य घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए सुन्नी अस्पताल लाया गया। यहां से उन्हें आईजीएमसी शिमला रेफर किया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

मजदूर मंडी से सुन्नी आ रहे थे

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह कढ़ार घाट में एक जीप करीब 200 फुट गहरी खाई में गिर गई। इसमें 12 लोग सवार थे। मजदूर मंडी से सुन्नी आ रहे थे कि कढार घाट के पास जीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।

इनकी गई है जान

मृतकों की शिनाख्त गुलाम हसन (43) पुत्र ज्वालुउद्दीन, शब्बीर अहमद पुत्र बशीर अहमद, तालिब (23) पुत्र शफी और फरीद दीदड पुत्र गुलादीदड निवासी ब्लटैगुनाड तहसील एवं जिला कुलगाम जम्मू-कश्मीर के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। हादसे की पुष्टि एसपी सुनील नेगी ने की है।

Leave A Reply

Exit mobile version