शिमला। राजधानी शिमला के चक्कर में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसा शनिवार देर रात हुआ है। इसमें दो युवकों की मौत हो गई। वहीं एक को गंभीर घायल हुआ है। उसे उपचार के लिए आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया है। शिमला के पत्रकार विहार के समीप यह हादसा हुआ है। मृतक युवकों की शिनाख्त चालक अजय (27) व विशाल (27) के रूप में हुई है। घायल युवक की पहचान कपिल (30) के रूप में हुई है। तीनों युवक मूलतः उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे, मगर काफी समय से शिमला में रह रहे थे। इस हादसे को लेकर बालूगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Exit mobile version