शिमला। विधानसभा क्षेत्र शाहपुर विधायक केवल सिंह पठानिया ने सोमवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का उनके शिमला आवास में जाकर कुशलक्षेम पूछा। इस दौरान उन्होंने सीएम से शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर चर्चा की।

विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने शाहपुर के धारकंडी क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने के लिए मंजूरी दी। विधायक ने मुख्यमंत्री के समक्ष बरनेट घेरा, भितलु चमियारा कूट, चनोघाट से लांगा पलून सड़क, पलोथा सुखुघाट चमियारा और निहारकी से जनझराला के लिए एंबुलेंस सड़क सड़क बनाने की मांग की।

वहीं सल्ली में पटवार घर बनाने की मांग, भलेड को नया पटवार सर्किल बनाने, करेरी पटवार सर्किल को धर्मशाला तहसील से जोड़ने व कुठारना में जनता के लिए अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए एक सब सेंटर खोलने की मांग की। यही नहीं, वन विभाग का रेंज ऑफिस खोलने, मोबाइल के सिग्नल की समस्या को दूर करने के लिए टावर लगाने, जीपीएस नोली में कमरों की मरम्मत, चनोघाट से नोली तक एंबुलेंस सड़क, नोली में रेन शेल्टर, नोली में पार्किंग, पलून में गार्ड घर, पशु डिस्पेंसरी खोलने की मांग भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी।

विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए दिल खोलकर सौगतें दी हैं। आगे भी वह शाहपुर के समग्र विकास के लिए हरसंभव मदद देने के लिए उचित कदम उठाएंगे।

Leave A Reply

Exit mobile version