शिमला। दो पश्चिमी विक्षोभों के सक्रिय होने से प्रदेश में इस हफ्ते से मौसम (weather) का मिजाज बलदेगा (Change)। इससे राज्य में बारिश (Rain) और बर्फबारी (Snow) की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी दिनों में पश्चिमी विक्षोभों के सक्रिय होने की संभावना जताई है।

ऐसे प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी, मध्य और निचले क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की आशंका हैं। मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने कहा कि 2 अप्रैल के बाद प्रदेश में पहला विक्षोभ सक्रिय होगा। इस दौरान ऊंचे क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

वहीं राज्य के निचले और मध्यवर्ती क्षेत्रों में इस दौरान बारिश के साथ ओले पड़ सकते हैं। प्रदेश में दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 4 अप्रैल के बाद सक्रिय होगा। इसके चलते राज्य में 4, 5 और 6 अप्रैल को बारिश के साथ ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम बदलाव का असर न्यूनतम तापमान पर भी दिखेगा। हालांकि दोपहर को तापमान सामान्य बना रहेगा।

Exit mobile version