मंडी। सोशल मीडिया (Social Media) पर ज्यादा एक्टिव (Active) रहने वाली प्रदेश की चर्चित एचएएस (HAS) अधिकारी ओशीन शर्मा पर प्रशासनिक कार्यों में देरी और लापरवाही बरतने का आरोप लगा है।

संधोल में बतौर तहसीलदार दे रही हैं सेवाएं

ओशीन शर्मा वर्तमान में प्रदेश के मंडी जिले के संधोल में बतौर तहसीलदार (Tehsildar) सेवाएं दे रही हैं। धर्मपुर के एसडीएम (SDM) जोगिंदर पटियाल ने तहसीलदार संधोल ओशिन शर्मा समेत अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने सभी से जवाब तलब किया है। धर्मपुर के एसडीएम ने सबसे पूछा है कि प्रशासनिक और जनहित से जुड़े कार्यों में देरी क्यों की जा रही है।

सोशल मीडिया पर रहती हैं ज्यादा एक्टिव

गौर हो कि ओशिन शर्मा सोशल मीडिया पर महिलाओं के अधिकारों, सामाजिक मुद्दों और विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी की जानकारी साझा करती हैं। एसडीएम के अनुसार ओशीन अपने प्रशासनिक कर्तव्यों से दूर होती दिख रही हैं।

Exit mobile version