हमीरपुर। जिले की उटप पंचायत के अंतर्गत पड़ते साहड़वीं क्षेत्र से शुक्रवार से दुखद खबर (Sad news) सामने आई है। यहां महिला (45) की पानी के टैंक में डूबने से मौत (Death) हो गई है। दिन के समय जब यह हादसा (Accident) हुआ, तब घर पर मृतका की बेटी (Daughter) थी। मृतक का पति (Husband) पंजाब में निजी काम करता था।
महिला मानसिक रूप से परेशान रहती थी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक महिला मानसिक रूप से परेशान रहती थी। काफी समय तक बेटी को जब मां नहीं दिखाई दी तो उसने उनकी तलाश शुरू की।
पुलिस ने जरूरी कार्रवाई कर शव को कब्जे लिया
काफी देर के बाद महिला का शव घर के साथ बनाए टैंक में मिला। इसके बाद पुलिस सहायता कक्ष गलोड़ को इस संबंध में सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जरूरी कार्रवाई कर शव को कब्जे लिया और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेज दिया।