मंडी। मंडी-कुल्लू एनएच दो दिन बंद रहेगा। इस दौरान वैकल्पिक मार्ग से वाहनों की आवाजाही होगी। मंडी से पंडोह एनएच छह मील पर दोबारा चट्टानें, पत्थर व मलबा गिरने के कारण बंद हो गया है। यह स्थान बहुत खतरनाक बन चुका है, जिसमें बड़ा हादसा होने का खतरा लगातार बना हुआ है।

भारी मात्रा में बड़ी-बड़ी चट्टानें और पत्थर पहाड़ की 70 से 80 डिग्री की ढलान पर अटके पड़े हैं, जो अचानक नीचे एनएच पर गिर रहे हैं। इस खतरनाक स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि पहले इन सभी चट्टानों व पत्थरों, अटके हुए मलबे को हटाकर नेशनल हाईवे को वाहनों के गुजरने हेतु सुरक्षित बनाया जाएगा। इसके लिए नेशनल हाईवे मंगलवार और बुधवार को बंद ही रखा जाएगा।

मंडी-कुल्लू ट्रैफिक को वाया चैलचौक तथा वाया कटोला चलाया जा रहा है। बाया कटोला मार्ग पर केवल हल्के वाहन दोनों तरफ चलेंगे। बाया चैलचौक पंडोह होते हुए दोनों तरफ हल्के व भारी वाहन पंडोह तथा चैलचौक के बीच में 2-2 घंटे के लिए एकतरफा चलाए जाएंगे। यह सिलसिला तब तक चलेगा, जब तक एनएच बहाल नहीं हो जाता।

Leave A Reply

Exit mobile version