शिमला। हिमाचल बिजली बोर्ड भर्ती का रिजल्ट निकल गया है। 163 युवा सब स्टेशन अटेंडेंट बने हैं। यह परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने ली थी।

बिजली बोर्ड के सब स्टेशन अटेंडेंट (पोस्ट कोड 972) की परीक्षा का रिजल्ट सोमवार रात निकाला गया है। इसमें 163 युवाओं पास हुए हैं। इनको अनुबंध आधार पर नियुक्ति दी जाएगी।

लिखित परीक्षा 25 सितंबर, 2022 को ली गई थी। मगर चयन आयोग पर पेपर लीक के आरोप के बाद यह रिजल्ट लटक गया था। अब राज्य लोक सेवा आयोग ने यह रिजल्ट घोषित किया है।

Leave A Reply

Exit mobile version