जोगिंद्रनगर। उपमंडल में व्यक्ति का शव (Deadbody) मिलने (Found) से सनसनी फैल गई है। शव खड्ड में पत्थरों के नीचे दबा था। मृतक की शिनाख्त मोहन सिंह (55) निवासी मतकेहड़ द्राहल जोगिंद्रनगर के रूप में हुई है। मोहन सिंह 12 जून से अचानक घर से लापता हो गया था।

परिजन तलाश में जुटे थे, दर्ज करवाई थी लापता होने की शिकायत

परिजन उसकी तलाश में जुटे थे। परिजनों ने बाकायदा व्यक्ति के लापता होने की शिकायत स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी। शनिवार देर रात द्राहल पंचायत के रोपी गांव के साथ लगती रणा खड्ड में शव बरामद हुआ है।

पुलिस हत्या या आत्महत्या के एंगल से कर रही जांच

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस इस मामले की हत्या या आत्महत्या के एंगल से जांच कर रही है।

Comments are closed.

Exit mobile version