कुल्लू। यहां ब्यास नदी में राफ्टिंग के बाद हार्ट अटैक (Heart attack) पड़ने से एक पर्यटक की मौत (Death) हो गई है। पर्यटक कुल्लू जिले में घूमने के लिए आया था।

राफ्ट से उतरते ही खराब हो गई थी तबीयत

मिली जानकारी के मुताबिक ब्यास नदी (River) में राफ्टिंग (Rafting) करने के बाद जैसे ही पर्यटक राफ्ट से उतरा तो उसकी तबीयत खराब हो गई। उसकी खराब हालत को देखते हुए साथ आए परिवार के लोग उसे तुरंत उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसपी डॉ. कार्तिकेयन बोले, मामले की जांच कर रही पुलिस

यह घटना कुल्लू के बाशिंग में हुई है। मृतक की शिनाख्त प्रदीप कुमार जैन (62) पुत्र दली चंद निवासी लिलाकुंज अमृतेश्वर मंदिर सिरुगुपा जिला बल्लारी कर्नाटक के रूप में हुई है। एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Comments are closed.

Exit mobile version