कुल्लू। अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे से लौटते वक्त हवाई क्षेत्र के युवक की संदिग्ध हालात में मौत का समाचार है। युवक सड़क के किनारे बेहोशी की हालत में पड़ा मिला है। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।

युवक क्षेत्र के देवता के साथ दशहरे में आया था। वह घर नहीं पहुंचा। वह गांव के पास सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। इस बारे में परिजनों को पता चला तो वे युवक को तेगुबेहड़ अस्पताल ले गए। वहां पर डॉक्टरों ने उसे डेड डिक्लयर कर दिया। युवक के घुटने के पास चोट के निशान हैं व रक्त भी बहा है।

परिजनों ने पुलिस को कहा कि उन्हें इस बात का जानकारी नहीं है कि युवक की मौत गिरने से हुई है या फिर किसी ने उसे मारा है। युवक की शिनाख्त हरीश (27) पुत्र केहर सिंह निवासी हवाई कुल्लू के रूप में हुई है। इस मामले की पुष्टि एसपी साक्षी वर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि मामले की तफ्तीश की जारी है।

Exit mobile version