शाहपुर। रैत और शाहपुर में 2 नवंबर को बिजली बंद रहेगी। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड उपमंडल रैत के अंतर्गत 11 केवी फीडर रैत व शाहपुर में आने वाले गांव रैत, पुहाड़ा, परेई, बसनूर, नेरटी, मछियाल, न्यू कॉलोनी शाहपुर और करतार मार्केट शाहपुर में बिजली की तारों के साथ लगती वृक्षों की टहनियों को काटने और लाइनों के जरूरी रखरखाव के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

विद्युत उपमंडल के सहायक अधिशासी अभियंता इंजीनियर अनिल कुमार ने कहा है कि 2 नवंबर को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Leave A Reply

Exit mobile version