कुल्लू। भुंतर में 460 ग्राम चरस के साथ 21 साल के युवक गिरफ्तार (Arrest) किया है। भुंतर पुलिस (Police) को नाकेबंदी के दौरान यह सफलता मिली है।

पुलिस थाना भुंतर की टीम ने नाकेबंदी के दौरान मुकाम सियुन्ढ में कुशल कुमार (21) निवासी वलसारी डाकघर छियाल तहसील मनाली जिला कुल्लू के कब्जे से 460 ग्राम चरस बरामद की है।

इस संदर्भ में पुलिस थाना भुंतर में केस दर्ज किया गया है। पुलिस चरस की खरीद-फरोख्त का पता लगा रही है।

Exit mobile version