नादौन बस स्टैंड परिसर में अतिक्रमण के खिलाफ नगर परिषद ने वीरवार को अभियान चलाया। इस दौरान आठ दुकानदारों के चालान काटकर ₹ 4500 का जुर्माना (Fine) वसूला। इस कार्रवाई से बस स्टैंड परिसर और बाहर मुख्य मार्ग के किनारे के दुकानदारों (Shopkeeper) एवं रेहड़ी-फहड़ी वालों में हड़कंप मच गया।

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी रमन कुमार की अगुआई में टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। रमन कुमार ने कहा कि अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अतिक्रमण के कारण बस स्टैंड परिसर, बाजार और मुख्य मार्ग के किनारे लोगों को आवाजाही में भारी कठिनाई हो रही है।

अतिक्रमण की समस्या के हल के लिए यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। नगर परिषद की टीम में स्वच्छता प्रभारी अक्षित सोनी, निशांत, कुलदीप, सोमराज सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे।

Leave A Reply

Exit mobile version