मनाली (Manali) में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में पुलिस (Police) ने दिल्ली और पंजाब की 3 महिलाएं और 2 पुरुष गिरफ्तार (Arrest) किए हैं। वहीं 4 महिलाओं को रेस्क्यू किया है। म
मामले की आगे की जांच जारी है। गत मध्य रात्रि मनाली पुलिस ने देह व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की। आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में मामला दर्ज किया गया है।
आरोपियों की पहचान
1.संतोष पत्नी आशीष बाबू रेजिडेंट गली नं. 6 नांगलोई, अमर कॉलोनी, पंजाब बाग नई दिल्ली, उम्र 45 वर्ष।
2.संदीप कौर, पत्नी हैप्पी, निवासी नियर वाटर टैंक, खलवाड़ा गेट, फगवाड़ा, जिला कपूरथला, पंजाब, उम्र 32 वर्ष।
3. कविता खान, पत्नी श्री मुस्तफा, निवासी गली नं. 9, खुथरन रोड, फगवाड़ा, जिला कपूरथला, पंजाब, उम्र 32 वर्ष।
4. विश्वदेव, पुत्र धर्म चंद, निवासी बढ़ई, गांव हलाण-1, डॉ. रामण, तहसील व जिला कुल्लू, उम्र 29 वर्ष।
5. सूरज, पुत्र कर्ण कुमार, निवासी परोल नगरी, डॉ. व तहसील नगरी, जिला कठुआ, जम्मू-कश्मीर, उम्र 23 वर्ष।

