कुल्लू। जिले की गड़सा वैली के पंचनाला में तड़के बादल फटा है। इससे क्षेत्र के दो पटवार वृत्त में नुक़सान हुआ है।
उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि बादल फटने से 5 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
वहीं 15 मकानों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है। दो पुल भी बह गए हैं। कुछ मवेशियों के बहने का समाचार है।