नीरज दीक्षित। नगरोटा बगवां
विधानसभा क्षेत्र नगरोटा बगवां की जसौर पंचायत के भेडू गांव में गोलीकांड में मारे गए पति-पत्नी के शव पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार दोहपर करीब साढ़े तीन बजे डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा से घर लाए गए। इस दौरान करीब आठ साल की मासूम बच्ची ने पूछा कि मेरे मम्मी-पापा ठीक हो गए हैं। इस सवाल ने वहां मौजूद रिश्तेदारों और ग्रामीणों को रुला दिया।
मासूम बच्ची ने निभाईं अंतिम संस्कार की रस्में
कुछ देर के बाद मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। दंपति की मासूम बच्ची ने अंतिम संस्कार की रस्में निभाईं।
आरोपी के परिवार वालों को किया डिटेन
इस केस के बारे में नगरोटा बगवां थाने के प्रभारी रमेश ठाकुर ने कहा कि हमने आरोपी के परिवार वालों को डिटेन कर लिया है। उन्होंने कहा कि आरोपी का फोन स्विच ऑफ आ रहा है। ऐसे में हमें ढूंढने में दिक्कत आ रही है। वहीं वीरवार रात को नगरोटा के विधायक आरएस बाली मृतकों के घर पहुंचे।
दंपति की शारीरिक रूप से अक्षम बड़ी बेटी फॉर्टिस हॉस्पिटल में शिफ्ट
दंपति की बड़ी बेटी, जो शारीरिक रूप से अक्षम है, को फॉर्टिस हॉस्पिटल कांगड़ा में शिफ्ट कर दिया है। वहां उसका ख्याल अस्पताल में नर्स और डॉक्टर रख रहे हैं। रिश्तेदार भी उसके साथ हैं।