कांगड़ा। विकास पुरुष स्व. जीएस (GS Bali) की चौथी पुण्यतिथि पर मंगवार मजदूर कुटिया में हुए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस मौके पर उनके पुत्र पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली (RS Bali) ने अपने स्वर्गीय पिता के लिए विधिवत पूजा-अर्चना की। विकास पुरुष स्वर्गीय जीएस बाली ने लोगों के दिलों में अपनी कार्य निष्ठा और लोगों के लिए समर्पण भाव से एक खास जगह स्थापित की है। इसकी झलकी मजदूर कुटिया में अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि देने के रूप में देखी गई।

स्वर्गीय जीएस बाली एक ऐसे नेता थे, जिन्होंने प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में अपने कार्यों से अपनी एक अलग छवि बनाई। 1998 में उन्होंने एक ऐसी विधानसभा क्षेत्र की भाग-दौड़ अपने हाथ में संभाली, जिसे पिछड़ा हुआ और चंगर क्षेत्र माना जाता था। उन्होंने इस चंगर और पिछड़े क्षेत्र को प्रदेश का अग्रणी विधानसभा क्षेत्र बनाया। उन्होंने अपने पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया, लोगों के लिए घर-घर पानी बिजली स्वास्थ्य सिंचाई जैसी सुविधाएं पहुंचाईं।

उन्होंने नगरोटा विधानसभा क्षेत्र को शिक्षा के हब के रूप में स्थापित किया। आज ऐसा कोई शिक्षण संस्थान नहीं रहा, जो नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में न हो। उन्होंने नगरोटा विधानसभा में बस डिपो स्थापित किया। उन्होंने मंत्री रहते हुए प्रदेश के समस्त क्षेत्र का एक समान विकास किया। विकास पुरुष स्वर्गीय जीएस बाली का कार्य निष्ठा के लिए समर्पण भाव अद्भुत था। विकास पुरुष की लोकप्रियता का सबसे बड़ा उदाहरण यह था कि पक्ष के नेता तो उनके कार्यों की तारीफ करते ही थे, परंतु विपक्ष के नेता भी उनके कार्यों के हमेशा मुरीद रहे। उनके कार्यों की तारीफ कई मंचों से विपक्ष के नेताओं के द्वारा भी की गई।

उनके पुत्र आरएस बाली ने उनको याद करते हुए कहा उन्होंने राजनीति में कदम आपने पिता के कार्यों को पूरा करने के लिए ही रखा है। उनका यह उद्देश्य है कि उनके पिता द्वारा बताए हुए मार्ग पर चलते हुए नगरोटा विधानसभा क्षेत्र को उनकी सोच के अनुसार प्रदेश के साथ देश का आधुनिक विधानसभा क्षेत्र बनाना है, जो कि सभी विधानसभाओं के समक्ष एक उदाहरण प्रस्तुत करे और इस कार्य को पूरा करने के लिए वह प्रयासरत रहेंगे।

जीएस बाली को श्रद्धांजलि देने के लिए मजदूर कुटिया में बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल, विधायक इंदौरा मलेंद्र राजन, विधायक सुदर्शन बबलु, सांसद कांगड़ा चंबा डॉक्टर राजीव भारद्वाज, आईटी सलाहाकार गोकुल बुटेल, पूर्व राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर, उपाध्यक्ष एचआरटीसी अजय वर्मा, उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा, मेयर धर्मशाला नीनु शर्मा, देवेंद्र जग्गी, समस्त विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Exit mobile version