धर्मशाला। राज्य विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद के एटीसी सेंटर शाहपुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुगलाहड़ में जिला स्तरीय कार्यक्रम करवाया। इसका आयोजन विश्व वेटलैंड दिवस के मौके पर शनिवार को हुआ।

आद्र भूमि और मानव भलाई था थीम

कार्यक्रम में आद्र भूमि और मानव भलाई थीम पर आधारित पेंटिंग एवं भाषण प्रतियोगिता कराई गई। इसके साथ पौंग आद्र भूमि के आसपास साफ-सफाई भी की गई। कार्यक्रम के मुख्यातिथि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्राचार्य प्रदीप शर्मा रहे। उन्होंने बच्चों को वेटलैंड के संरक्षण को लेकर बताया। उन्होंने कहा कि इस दिवस का मुख्य उद्देश्य सरकारी एजेंसियों, गैर सरकारी संस्थाओं व सामुदायिक जनसमूहों की सार्वजनिक जागरुकता बढ़ाने, वेटलैंड के संरक्षण और उसके व्यापक उपयोग को बढ़ावा देने के लिए कार्य करना है।

रीनू जसवाल बोलीं, वेटलैंड प्रकृति का अभिन्न हिस्सा

कार्यक्रम की अध्यक्ष वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक रीनू जसवाल रहीं। उन्होंने कहा कि वेटलैंड प्रकृति का अभिन्न हिस्सा है। राज्य के सभी वेटलैंड के संरक्षण के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है। इस दौरान जिला विज्ञान पर्यवेक्षक मंजू महाजन ने भी अपने विचार रखे।

विजेताओं प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए

कार्यक्रम में हुई पेंटिंग प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में टीपीएस स्कूल की विभूति को पहला, डीएवी चलवाड़ा के पीयूष अंबिया को दूसरा व जीएसएसएस गुगलाहड़ को तीसरा स्थान मिला। वहीं जूनियर वर्ग में डीएवी के नीतिन नरियाल पहले, अनवी दूसरे एवं वंशिका तीसरे स्थान पर रहीं। भाषण प्रतियोगिता में सोनाक्षी, सरगम, अकृति शर्मा, अंबिका व आशीष कुमार ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए।

यह भी पढ़े: दु:खद: सतलुज में गिरी कार; पति-पत्नी सहित तीन की मौत, दो घायल

Exit mobile version