नगरोटा (Nagrota) बगवां विधानसभा क्षेत्र का एक समान विकास सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी क्षेत्रों में एक समान विकास को सुनिश्चित बनाने के लिए विभागों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह बात पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस (RS) बाली (Bali) ने कही। वह बुधवार को नगरोटा विस क्षेत्र की लोगों की समस्याएं सुनने के बाद बोले कि नगरोटा के विकास में धन और बजट की किसी भी स्तर पर कमी नहीं रहने दी जाएगी।
आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। लोगों से जो वादे किए गए हैं, उनको पूरा किया जाएगा। विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने एवं समयबद्व निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए हैं। आरएस बाली ने कहा कि विकास पुरुष स्व जीएस बाली के सपनों को पूरा करने के लिए तत्परता के साथ कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकास पुरुष जीएस बाली ने नगरोटा में विकास मजबूत नींव रखी है। उसी पर अब नई इबारतें गढ़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि जीएस बाली का एक ही सपना था कि नगरोटा विस एक विकास की दृष्टि से एक आदर्श विस क्षेत्र बनकर अपनी पहचान कायम करे। आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क नेटवर्क को सुदृढ़ किया जा रहा है व सभी गांवों को चरणबद्व तरीके से सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा, ताकि लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विकास की कार्य योजनाएं तैयार करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं। इसमें आम जनमानस के सुझाव भी मांगे गए हैं, ताकि लोगों की मांग के अनुसार सुविधाएं दी जा सकें। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग के हित को ध्यान में रखकर कल्याणकारी योजनाओं क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनमानस की समस्याओं का गंभीरता से हल करने व प्रदेश के नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि लोगों को अपने कार्य करवाने के लिए अनावश्यक परेशान न हों, इसके लिए व्यवस्था विकसित की गई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं को हल करवाने के लिए लोगों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर ना लगवाएं। उन्होंने कहा कि विधायक जनता दरबार के आयोजन का मकसद लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए किया जा रहा है।
