कांगड़ा। स्वास्थ्य (Health) एवं परिवार कल्याण विभाग जिला कांगड़ा ने वीरवार को तंबाकू मुक्त युवा अभियान (Mission) शुरू (Start) किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांगड़ा एडीसी (ADC) विनय कुमार ने की। इससे पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक करोल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश सूद, एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल, बीएमओ त्यारा डॉ. विक्रम कटोच, एसएमओ सिविल हॉस्पिटल कांगड़ा डॉ. अल्पना एवं चिकित्सा अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मचारियों ने एडीसी कांगड़ा विनय कुमार के पहुंचने पर हार्दिक स्वागत किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विवेक करोल ने तम्बाकू मुक्त युवा अभियान से जुड़ी शपथ दिलाई।

तंबाकू मुक्त युवा अभियान को लेकर एडीसी ने सीएच कांगड़ा से ग्रेस स्कूल ऑफ नर्सिंग कांगड़ा की छात्राओं की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एडीसी ने कहा कि अभियान का लक्ष्य युवाओं में तंबाकू से दूर रहने व स्वास्थ्य के लिए इसके हानिकारक परिणामों के बारे में जागरुकता बढ़ाना है।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. विवेक करोल ने कहा कि तंबाकू मुक्त युवा अभियान का उद्देश्य युवाओं को तंबाकू मुक्त एवं नशा मुक्त बनाने का संदेश सभी तक पहुंचाना है। उन्होंने सभी संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए सभी से सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 60 दिवसीय अभियान है, जोकि 9 अक्तूबर से 8 दिसंबर तक चलेगा। डॉ. करोल ने सभी सरकारी संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए विभिन्न स्थलों पर चेतावनी बोर्ड लगाने पर जोर दिया। डॉ. करोल ने बताया इस अभियान के अंतर्गत ‘तंबाकू छोड़ो, ज़िंदगी चुनो’ संदेश के साथ सभी विभागों के सहयोग से जिले में विविध गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

स्वास्थ्य विभाग तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का संचालन करते हुए तंबाकू त्याग केंद्रों के माध्यम से परामर्श और औषधीय सहायता उपलब्ध कराएगा। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश सूद ने कहा कि कार्यालय स्थल व उसके आसपास के क्षेत्र को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए सभी को अभियान को सफल बनाने में सहयोग करना चाहिए। समाज को तंबाकू मुक्त तथा नशामुक्त बनाने में सभी विभागों की भूमिका महत्वपूर्ण है। सभी विभागों के सहयोग से इस सामाजिक बुराई एवं स्वास्थ्य के लिए हानिकारक आदत से समाज व युवाओं को बचाया जा सकता है। तंबाकू मुक्त युवा अभियान के अंतर्गत सभी शिक्षण संस्थानों शपथ, रैली, अन्य गतिविधियां व अन्य विभागों में शपथ व अन्य जागरूकता गतिविधियां प्रतिदिन की जाएंगी।

तंबाकू मुक्त युवा अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू का प्रयोग न करने से जुड़े चेतावनी बोर्ड लगाने के दिशा-निर्देश दिए। उंन्होने कोटपा के अंतर्गत छापेमारी, चालान करने के भी निर्देश दिए। कार्यक्रम ग्रेस स्कूल ऑफ नर्सिंग कांगड़ा की सीनियर ट्यूटर किमी, एमीआईओ हेमलता, एचई अर्चना गुरंग, एनमएचएसअमित शर्मा, राजेंद्र शर्मा और अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

Leave A Reply

Exit mobile version