शाहपुर। हाइट ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन शाहपुर में 5 एचपी स्वतंत्रता कंपनी धर्मशाला के नेशनल कैडेट कोर (NCC) के विद्यार्थियों (Students) ने सफाई अभियान चलाया। इस दौरान महाविद्यालय (College) से लेकर शाहपुर बाजार (Market) तक एक रैली का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता कैप्टन सुनील कुमार नायक वीरेंद्र सिंह और एनसीसी के केयर टेकर दीपक बधान ने की। उन्होंने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

व्याख्यान एवं स्वच्छता की शपथ दिलवाई

इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को स्वच्छता के विषय पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य (Principal) डॉक्टर अर्जुन कुमार ने व्याख्यान एवं स्वच्छता की शपथ दिलवाई। समारोह में प्राध्यापकों ओर नेशनल कैडेट कोर विद्यार्थियों ने श्रमदान किया। इस दौरान संस्थान परिसर में अवांछित जंगली घास आदि का उन्मूलन किया गया।

जिस स्थान पर साफ-सफाई बनी रहती है, वहां के लोग कम बीमार पड़ते हैं

प्रधानाचार्य ने कहा कि स्वच्छता का अर्थ होता है, हमारे शरीर, मन व चारों तरफ का वातावरण शुद्ध रहे। जिस स्थान पर साफ-सफाई बनी रहती है, वहां के लोग कम बीमार पड़ते हैं। उन्होंने बताया कि गंदगी मुक्त वातावरण किसी भी व्यक्ति के स्वस्थ जीवन के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। स्वच्छता से ही स्वस्थ शरीर संभव है। इस तरह के अभियान देशवासियों को स्वच्छ भारत के सपने साकार करने की दिशा में प्रेरित करेगा।

Exit mobile version